-एसडीएम ने खुद कराई वीडियोग्राफी, दिया नोटिस
सोहावल-अयोध्या। सुचित्तागंज बाजार में दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण कर काली सड़क तक कब्जा करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाने की तैयारी में तहसील प्रशासन जुट गया है। दिन भर सड़क जाम का कारण बन रहे इस अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है।
बुधवार को इसको लेकर अभियान चलाया जाना प्रशासन ने तय किया था। लेकिन अंतिम समय में तय किया गया कि पहले व्यापारियों को चेतावनी और नोटिश देकर स्वतः अपना अवैध कब्जा हटा लेने का अवसर दिया जाना न्याय संगत होगा। इसलिए उप-जिलाधिकारी ने खुद कमान संभालते हुए पुलिस बल के साथ पूरी बाजार की वीडियोग्राफी कराई और कब्जेदार को अपना अवैध कब्जा हटाने के लिए अगले दिन तक का समय दिया है।
उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हर व्यापारी को पहले से तय सीमा के अंदर ही अपनी दुकान रखना होगा। सड़क पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर हटवाया जायेगा। निर्देशों और नोटिस की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जायेगी।