– पुलिस लाइन में हुआ वाहनों का जमावड़ा, हड़कम्प
सुलतानपुर। यातायात पुलिस ने बेलगाम ई बैटरी रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान छोड़ दिया है। इसी क्रम में आज टीएसआई प्रवीण कुमार सिंह और उनकी टीम ने शहर में बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे रिक्शा चालकों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा। हर रूट से तमाम बैटरी रिक्शा पकड़े गए। उनके मालिकों को बुलाया गया तो शहर के धनाढ्य वर्ग एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर तमाम गाड़ियां चलवाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी पोल अब खुलने लगी है।
आज बैटरी रिक्शा चालकों को रोककर उनके वाहनों को जप्त किया गया। असली मालिक को पुलिस लाइन बुलाया गया है। उधर जानकारी के अनुसार गभडिया टैक्सी स्टैंड पर अवैध रूप से बगैर रूट के कई ई- बैटरी रिक्शा सवारियों को भरने के लिए आपस में लड़ाई करते हैं ।जिसका खामियाजा राहगीर और आसपास के दुकानदारों को भुगतना पड़ता है। यह स्थिति अराजक हो गई है और शहर में लंबरदारी प्रथा एक बार फिर से शुरू हो गई है। टैक्सी दबंग संचालकों का बोलबाला हो गया है।
टीएसआई प्रवीण सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।