अयोध्या। सपा संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री, उ0प्र0 के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का समाजवादी पार्टी ने 81वाँ जन्मदिन पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी की गई तथा दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिये केक काटा गया। उक्त अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने अपने रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यकाल में तमाम ऐतिहासिक कार्य किये हैं। रक्षा मंत्री के रूप में सैनिकों के भलाई के लिये जो कार्य किये वे आज भी याद किये जाते हैं। उनके रक्षा मंत्री रहते सीमा पर अतिक्रमण करने की किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं हुई। माननीय नेता जी ने कहा था कि भारत भूमि पर लड़ाई नहीं होगी जब भी लड़ाई होगी दुश्मन की जमीन पर ही होगी।
पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि नेता जी ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में तमाम बड़े काम किये जिनमें चुंगी समाप्त करना, पीसीएस परीक्षा हिन्दी माध्यम से कराना, त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था लागू करना, बेरोजगारी भत्ता आदि।
छात्रसभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने सपा संरक्षक के दीर्घायु की कामना की। गोष्ठी को छेदी सिंह, महासचिव बख्तियार खाँ, बाबूराम गोंड़, अमृत राजपाल, मो0 हलीम पप्पू, मो0 आरिफ, दान बहादुर सिंह, सरफराज नसरूल्ला, ओ0पी0 पासवान, एजाज अहमद, मनोज जायसवाल, के0के0 पटेल, छोटेलाल यादव, शिवबरन यादव पप्पू, शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अवधेश यादव, अभय यादव, प्रदीप यादव, दरोगा यादव आदि थे।
सपा नि0 जिला महासचिव बख्तियार खॉं ने बताया कि नेता जी के जन्मदिन पर जिले भर में तमाम कार्यक्रम सम्पन्न किये गये। युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अनूप सिंह के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया गया। अरशद आलम मोनू, बंटी खान, रामदीन यादव बाबा, प्रदीप यादव समाजसेवी, सतीश यादव आदि थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad SP केक काटकर मनाया मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …
One Comment