अयोध्या। फैजाबाद- प्रयागराज रेलखण्ड पर स्थित मसौधा रेलवे स्टेशन पर ढ़िबरी सिस्टम को उतारते समय केबिनमैन गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि केबिन पहले से टूटा हुआ था जैसे ही ढ़िबरी उतारने के लिए केबिनमैन लालता प्रसाद यादव निवासी गोपालपुर थाना पूराकलन्दर चढ़ा वैसे ही केबिन टूट गया और वह नीचे आ गया। केबिन से नीचे गिरने पर उसे गम्भीर चोटें आयीं जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पूराकलन्दर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादशा हुआ। यदि समय रहते टूटे केबिन को ठीक करा दिया गया होता तो केबिनमैन की मौत न होती।
ढिबरी उतारते समय केबिनमैन की गिरकर मौत
8