-समाजसेवी राजन पाण्डेय ने परिवार के साथ भेंट किया राम दरबार
अयोध्या। प्रदेश के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सोमवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के मद्देनजर विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे। जनसभा संबोधित करने के बाद कैबिनेट मंत्री जिले के प्रमुख समाजसेवी राजन पांडेय के कुमारगंज स्थित आवास पर पहुंचे जहां पर राजन पांडेय और उनकी पत्नी डॉ तृप्ति पांडेय के अगुवानी में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया जिससे कैबिनेट मंत्री काफी गदगद दिखे।
कैबिनेट मंत्री ने वहां उपस्थित लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां गिनाई समाजसेवी राजन ने वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर हमेशा से अंत्योदय की राजनीति करते आए है अर्थात राजभर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति की आवाज बनकर उभरे है मंत्री जी ऐसे व्यक्ति है जो जाति पाती धर्म मजहब से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद की मदद करते है। आगे समाजसेवी ने कहा कि प्रदेश में ऐसे बहुत कम कैबिनेटमंत्री है जिनसे हर व्यक्ति अपनी बात खुल कर रख सकता है उनमें से एक ओमप्रकाश राजभर है।
समाजसेवी राजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से पंचायतीराज मंत्री के अंदर शालीनता और कार्य करने की शैली है यदि ऐसे सभी मंत्री हो जाए तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने राजन के आवास पर दर्जन भर से अधिक लोगों की शिकायत सुनकर आला अधिकारियों को उसके निराकरण का त्वरित आदेश भी दिया। समाजसेवी राजन के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं के जलपान की उचित व्यस्था भी की गई थी।
राजन पांडेय ने सपरिवार कैबिनेट मंत्री को रामदरबार स्मृति चिन्ह व साल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष अमरमणि कश्यप, मंडल अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, प्रदेश स्तर के विभिन्न पदाधिकारी जिलाअध्यक्ष जेपी सेन पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ, रोशन प्रधान,रवि मिश्रा बम बहादुर पांडेय त्रिलोकी नाथ पांडेय राजू पाण्डेय,गजराज मिश्रा फौजी, महाकाल तिवारी, अनिल मिश्रा, मोंटी शुक्ला, अजाज खान, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।