अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग एवं इण्टरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज, अयोध्या चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में मूलभूत नियम एवं सी प्रोग्रामिंग पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने विषय के परे निःशुल्क उपलब्ध लिनक्स आधारित सॉफ्टवेयर जैसे विषय पर कार्यशाला के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विभाग में रचनात्मक दिशा में चल रही गतिविधियों के लिए विभागाध्यक्ष प्रो0 के0 के0 वर्मा की सराहना की। अन्तरविषयी व अन्तरविभागीय सहभागिता पर जोर देते हुए तकनीकी स्तर पर विश्वविद्यालय के विकास पर जोर दिया। प्रो0 शुक्ला ने औद्योगिक क्रान्ति के युग में स्पष्ट विचार धारा के साथ तकनीकि कौशल को विकसित करते हुए सामाजिक, राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय क्षेत्र में विकास पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि विज्ञानसंकायाध्यक्ष प्रो0 आर0के0 तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों ने हैडसआन के दौरान सी-प्रोग्रामिंग की बारीकियों को समझा व लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की वृहद जानकारी प्राप्त की है। इस संदर्भ में कार्यशाला को अत्यंत ही सफल बताते हुए विभागाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 के0 के0 वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को नये-नये सॉफ्टवेयर सीखने में सहायता प्राप्त होगी। लिनक्स वर्तमान समय में एक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें निःशुल्क सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। विभाग के शिक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने वर्कशॉप के अपने अनुभवों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सिन्धु सिंह, डॉ0 अश्विनी कुमार, डॉ0 जितेन्द्र कौशल श्रीवास्तव,, डॉ0 ज्ञानेश्वर गुप्ता, डॉ0 गया प्रसाद तिवारी, डॉ0 मिथलेश तिवारी, डॉ0 संजीव कुमार सिंह, श्री रजत चौरसिया, सु0श्री निधि अस्थाना, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सी प्रोग्रामिंग वर्कशॉप का हुआ समापन
13