मिल्कीपुर। अपने पिता को मृत दिखाकर चालबाज बेटे ने कूट रचित प्रमाण पत्रों के सहारे जरिए सारी संपत्ति अपने नाम करवा ली इस बात का खुलासा तब हुआ है जीवित दिखाकर उक्त मामले की जानकारी हुई है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में रामअचल पुत्र राम लोटन अंतर्गत द्वारा रामनगर अमावसूफी मेरे एक बेटे ने राम कैलाश द्वारा उन्हें मृतक दिखाकर 3 मार्च 2017 को वरासत का आदेश अपने नाम करवा लिया था प्रमाण पत्र वह तहसील के द्वारा जारी प्रमाण पत्र व उप जिलाधिकारी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र का हवाला देते हुए इस संदर्भ में शासन को भेजी गई शिकायत के संदर्भ में नामित जांच अधिकारी तहसीलदार के समस्त पत्र को उपलब्ध कराते हुए दोषी बेटे को व तमाम अधिकारियों के द्वारा उनको मृतक दिखाने के लिए एक नियमित कूट रचित दस्तावेजों के जिम्मेदार लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कठोर आत्मक कार्यवाही करने की मांग की है इस कूट रचित रचना को करवाने में किसी भी किसी बड़े भू माफिया का हाथ है यह कलयुग बेटा यह प्रकरण रामनगर अमावसूफी का है।
पिता को मृत दिखाकर बेटे ने संपत्ति करा ली अपने नाम
24
previous post