सुकन्या खाता खुलवाकर बने बेटियों के भाग्य विधाता : आर.एन. यादव

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-महज एक फोन पर घर पहुंचकर डाकिया खोलेगा सुकन्या खाता, 14 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

अयोध्या । “समृद्ध सुकन्या- समृद्ध समाज“ अभियान को गति देने के लिए मिल्कीपुर डाकघर में मजरुद्दीनपुर, हरिंगटनगंज, अछोरा, कुचेरा, कुमारगंज, खंडासा, इनायतनगर, तथा मिल्कीपुर के सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवकों के साथ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बैठक किया । श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि का घर घर जाकर खाता नही खोलने वाले ग्रामीण डाक सेवक को अभियान में लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि 14 अक्टूबर तक सभी डाकघर अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करें ।

वह घर घर जाकर 10 वर्ष से बेटियों की रजिस्टर में सूचीबद्ध कर सुकन्या समृद्धि खाता खोलें द्य श्री यादव ने अपील किया कि जनसेवक डाकघर में सुकन्या खुलवाकर बने बेटियों के भाग्य विधाता । मिल्कीपुर डाकघर में “समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज“ अभियान की समीक्षा करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान ’बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21 वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी।

इसे भी पढ़े  एकांगी होकर नष्ट हो जाते हैं भाषा और संस्कृति : प्रो. नलिन रंजन सिंह

इस दौरान निरीक्षक डाकघर मनोज कुमार ने कहा कि डाकघर गरीब अमीर सभी वर्ग के साथ एक सामान व्यवहार करता है डाकघर में छोटी छोटी रकम जमा करके अधिक धन एकत्र किया जा सकता है डाकघर की सभी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी हैं । निरीक्षक डाकघर सुधीर सिंह ने बताया कि “समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज“ अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी बेटियों को आर्थिक मजबूती देना है । सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यदि कोई अविभावक डाकघर नही पहुंच सकता है उनके लिए 05278-222215, 8922079727 पर फोन व्हाट्सएप करके अपने घर बैठे खाता डाकिया के माध्यम से खाता खुलवाया जा सकता है फोन पर सम्पर्क करते ही पोस्टमैन घर जाकर खाता खोल देगा । इस दौरान ठेकेदार यादव घनश्याम पाण्डेय, कर्मचन्द, आदि सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya