-आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लोगो के घरों में पूर्व सांसद ने चस्पा किया संकल्प पत्र

अयोध्या। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने विधानसभा बीकापुर के पलिया गोवा गांव स्थित बूथ संख्या 252 पर पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर-घर जाकर संकल्प पत्र’ चस्पा करने के साथ लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया
पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। प्रत्येक नागरिक जब स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देगा, तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि त्यौहारों व विशेष अवसरों पर खरीददारी करते समय स्थानीय उत्पादों को वरीयता दें, ताकि देश की पूंजी देश में ही रहे और छोटे उद्योगों को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक सुधार नहीं, बल्कि यह राष्ट्र सेवा और आत्मगौरव का संकल्प है। जब हम अपने उत्पादों का सम्मान करेंगे, तभी विश्व भी भारत की उत्पादक क्षमता का सम्मान करेगा।
जनसंपर्क के बाद पूर्व सांसद ने बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ भी सुनी और उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल सरकार का नहीं, बल्कि जनता का आंदोलन है। हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।