The news is by your side.

डायमंड वही खरीदें जिसकी शुद्धता हो सर्टिफाइड : अजीत गुप्ता

अनी ग्रुप आफ कम्पनीज ने आयोजित किया डायमंड जागरूकता सेमिनार

अयोध्या। अनी ग्रुप आफ कम्पनीज द्वार डायमंड (हीरा) की शुद्धता को लेकर एक होटल के सभागार में डायमंड जागरूकता सेमिनार का आयोज किया गया।
जागरूकता सेमिनार में अनी ग्रुप्स ऑफ कंपनीज के सीएमडी अजीत गुप्ता ने बताया कि हीरे का बाजार बहुत व्यापक है, कौन सा हीरा असली है इसकी परख जरूरी है, नहीं तो धोखा हो सकता है। हीरा वही खरीदें जिसकी शुद्धता सर्टिफाइड हो।
श्री गुप्ता ने कहा कि हर किसी की ख्वाहिश हीरा पहनने की होती है। कभी असली नकली का डर तो कभी महंगा होने के कारण हीरा पहनने का शौक पूरा नहीं हो पाता है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के शौक को देखते हुए अनी ग्रुप ने भी डायमंड बिजनेस शुरू किया है। अनी ग्रुप का डायमंड आईजीआई सर्टिफाइड और सोना हॉलमार्क है। सेमिनार को अवधेश तिवारी,अजय प्रकाश उपाध्याय, अनिल मिश्र जय प्रकाश, गौरव मिश्र व शिव गोस्वामी ने भी संबोधित किया।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  डाक विभाग के दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के विजेता किए गए पुरस्कृत

Comments are closed.