-दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी डबल-डेकर बस
अयोध्या। मंगलवार की सुबह (NH 330 A) अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर मिल्कीपुर बाजार के पास डबल-डेकर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुबह करीब 6ः30 बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर तिराहे के पास यूरिया से लदा ट्रक अयोध्या से अमानीगंज की ओर जा रहा था, जबकि डबल-डेकर बस दिल्ली से गोरखपुर की ओर बढ़ रही थी। आमने-सामने की टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भेजा, जहां डॉ. अवनीश तिवारी और डॉ. गया प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में जुनैद (21), रितिक (24), चंद्रप्रकाश (35), आकाश (26), एम.के. श्रीवास्तव (50), लक्ष्मी यादव (15), सरोज यादव (36), अंजू भटनागर (45) और राजेश निषाद (24) शामिल हैं। हादसे के चलते हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और मार्ग को फिर से खुलवाया। इनायतनगर पुलिस के मुताबिक, फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।