पटरंगा थाना क्षेत्र के जैनाबाद गांव की घटना
मवई । पटरंगा थाना क्षेत्र के जैनाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर 55 वर्षीय बुर्जुग की हत्या कर दी गई। परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 9 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के जैनाबाद निवासी किशन लाल मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य खेत मे काम कर रहे थे।उसी खेत की जमीन का विवाद विपक्षी से काफी दिनों से चल रहा था। विपक्षी आलोक कुमार पुत्र शिव प्रसाद अनंतराम पुत्र चौधरी बलराम पुत्र चौधरी व संतराम से उक्त विवादित जमीन में लगे गूलर के पेड़ की डाल काटने को लेकर कहासुनी हो गई। विपक्षीगणों ने किशन लाल मौर्या पर जानलेवा हमला कर दिया। किशन लाल अपनी जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागे। उन्हें बचाने के लिए किशन के पुत्र सुखराम व गांव के ज्ञान चंद्र पुत्र लखपत ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया उन्हें भी लाठी डंडो से घायल कर दिया और किशन लाल पुत्र शिव प्रसाद उम्र 55 वर्ष को लाठी डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मौके से सभी फरार हो गए।सूचना पर पहुँचे पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह हाइवे चौकी प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह एसआई अभिषेक त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया ने बताया मृतक के पुत्र की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।