बैंक से रूपया निकालने के बाद मिठाई की दूकान पर नाश्ता कर रहे थे दम्पत्ति
(अशोक वर्मा)
बीकापुर। स्थानीय कस्बे में स्थित एक मिष्ठान दुकान के सामने खड़ी बाइक की डिग्गी झटके से खोलकर अंदर झोले में रखा एक लाख रूपया दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश ले उड़े। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन करते हुए उक्त दुकान पर लगा सीसी कैमरा भी देखा गया जिसमें डिग्गी से एक झोला निकालते हुए दिखाई दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गंडई खजुराहट निवासी जमाल अहमद पुत्र मोहम्मद असलम अपने पत्नी नूरजहां और पुत्र जलाल अहमद के साथ हीरो स्प्लेंडर बाइक से भारतीय स्टेट बैंक बीकापुर जाकर खाते से निकालकर बाइक पर तीनों सवार होकर कस्बे में स्थित नामी गिरामी कालीचरण मिष्ठान भंडार दुकान के सामने बाइक खड़ी करके तीनो लोग नाश्ता करने के लिए जैसे चबूतरे पर पहुंचे उसी समय काली बाइक गाड़ी से दो युवक हाईवे मार्ग के किनारे खड़ी कर पीछे बैठा युवक उतरा होंडा स्प्लेंडर गाड़ी के करीब पहुंचकर चाबी डिग्गी में लगाते हुए झटके से खोला अंदर में रखा 500-500 सौ दो गड्डियां वाला झोला तेजी से निकाल कर खड़ी गाड़ी पर बैठा इतने में जमाल अहमद उसे पकड़ने के लिए झपट्टा मारा लेकिन गिर पड़े पलक झपकते ही दोनों लुटेरे नोटों से भरा झोला लेकर फैजाबाद की तरफ भाग गए दिनदहाड़े हुई छिनैती की सूचना बीकापुर कोतवाली पुलिस को मिलते ही चीता मोबाइल फिर कई दरोगा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित जमाल अहमद तथा उनके परिवार से पूछताछ किया और दुकान मे लगे सीसी कमरे के कई फूटेज पुलिस ने बारीकी से देखा और उसका फुटेज भी निकाल कर ले गये। भुक्तभोगी ने बताया कि मेरी पुत्री मेहरुल निशा की शादी 23 24 नवम्बर होनी है बरात के तैयारी अन्य सामान खरीदने के लिए 100000 रूपये भारतीय स्टेट बैंक से निकाला था। घटना होने के बाद पत्नी नूरजहां रो-रो कर बेहाल हो रही थी। कोतवाली पुलिस ने जमाल अहमद की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 496/18 धारा 379 के तहत दो ेअज्ञात के विरोध दर्ज कर लिया है।