मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के खंडासा मजरे पूरे शत्रोहन में सोमवार सुबह 10 बजे पुलिस दल से हुए विवाद के बाद दर्ज मुकदमे में हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमर बहादुर सिंह को नोटिस तामील कराने गई पुलिस को दंबगों ने खदेड़ लिया। मौके पर गई पुलिस भाग खड़ी हुई।
खंडासा चैकी के उप निरीक्षक राहुल पांडे ने बताया कि पिछले माह गडौंली गांव में शराब का अवैध निष्कर्ष कर रहे लोगों को पकड़ने गई थी। जहां पर पहले से मौजूद उक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमर बहादुर सिंह ने पुलिस पार्टी से अभद्रता कर अवैध निष्कर्षण कर रहे लोगों को गिरफ्तार नहीं करने दिया था। जिसमें उपनिरीक्षक राहुल पांडे की तहरीर पर उक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमर बहादुर व तीन अन्य लोगों के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। और मौके से एक मोटर साइकिल भी कब्जे में लिया था । इसके अलांवा भी अमर बहादुर के ऊपर कई थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है।
उसी मुकदमे की नोटिस तामील कराने उपनिरीक्षक राहुल पांडे तथा कांस्टेबल अभिमन्यु व दिनेश सोमवार को दस बजे उसके खेत पर गए थे। अमर बहादुर खेत में बने अटाने पर सो रहा था जब तक पुलिस टीम अटाने तक पहुंच कर नोटिस तामील कराती तबतक दंबगो ने पुलिस टीम को खदेड़ लिया भीड़ देख पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। घटना की सूचना पुलिस कर्मियों ने थाने पर दी जब तक थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचता हिस्ट्रीशीटर अमर बहादुर सिंह फरार हो गया। पुलिस के भागने का ग्रामीणों ने वीडियों बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। खण्डासा चैकी प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ayodhya police Milkipur खंडासा थाना पुलिस को दबंगो ने खदेड़ा
Check Also
भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ
-अंजरौली गांव में आयोजित हुई है सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मिल्कीपुर। मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित …
4 Comments