रुदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव में भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि दबंगो ने पहले घर की महिलाओं व मासूम बच्चों को पीटा फिर घर मे रखा कीमती सामान भी तोड़ डाला।हालांकि पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता बैजंती माला के मुताबिक पट्टीदार जानकी शरण तिवारी अपने पुत्र दुर्गेश तिवारी, रत्नेश तिवारी,मुक्की के साथ मिलकर सोमवार की शाम गाली देते हुए घर पर हमला कर दिया।हमले में घर मे रखी गृहस्थी एलईडी,बाइक बर्तन, फ्रिज, आदि में तोड़फोड़ की। फिर एक एक कर महिलाओं बच्चों को डंडे से पीटा।मारपीट में बैजंती माला के सर व हाथ में चोट आई। पीड़िता के पति व पुत्र लॉक डाउन के चलते कुवैत में फंसे है। पट्टीदार दबंगई के बल पर उसकी जमीन कब्जा करना चाहते है।विरोध करने पर घर मे घुसकर मारपीट किए। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
दबंगो ने घर में घुसकर की तोडफोड़, महिलाओं व बच्चों को पीटा
9