अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से टक्कर के चलते मौत हो गई। वह अपने घर से एक निमत्रण में शामिल होने के लिए बुलेट से निकला था। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना क्षेत्र के पूरे नवी सिंह निवासी रोहित सिंह ने बताया कि मृतक प्रदीप सिंह (32 वर्ष) पुत्र अजय सिंह उनका भतीजा था। रविवार की रात वह एक वैवाहिक समारोह में निमंत्रण देने के लिए नारियांवा गांव जा रहा था। इसी दौरान सुचितागंज-रायबरेली हाइवे संपर्क मार्ग पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित मोइया गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बुलेट में टक्कर मार दी। जानकारी पर प्रदीप को गंभीर हाल में जिला अस्पताल पहुंचाया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना में शिक्षक की मौत
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रोज की तरह वह सुबह अपने घर से मार्निंग वाक के लिए निकले थे।
सोमवार सुबह गोपीनाथपुर गांव निवासी शिवबरन (58 वर्ष) पुत्र अलगू अपने घर से रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। गांव से रौनाही पड़ाव की तरफ जा रहे शिवबरन को शेखपुर जाफर के मजरे पूरे अब्बू सईद के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को एनएचएआई के एंबुलेंस ने अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भजवाया। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।