गरीबों के आशियाने पर चला  बुलडोजर, ध्वस्त हुए आठ मकान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– खलिहान की सुरक्षित भूमि पर बना था उक्त मकान : प्रज्ञा सिंह

रूदौली। तहसील रूदौली के ग्राम ममरेजनगर में गुरुवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब ग्रामवासी आठ गरीबों के आशियाने को ढहाने के लिए दल-बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर तहसीलदार रूदौली प्रज्ञा सिंह गॉव पहुँची।
पचासों वर्ष से उक्त मकान में पीढ़ी दर पीढ़ी अपना जीवन गुजार रहे हरिराम व सहजराम पुत्रगण परशुराम निषाद, केवला पत्नी स्व. मंगल पुत्रगण नरेंद्र व सुरेंद्र, फूलचंद्र पुत्र रामचेला, विनोद कुमार, बिंद्रा प्रसाद व रामनेवल पुत्रगण जयलाल, हरिश्चंद पुत्र रामचेला, उर्मिला पत्नी छोटेलाल, रामगोपाल पुत्र हीरालाल व रमेशचंद्र पुत्र हीरालाल के लाख गिड़गिड़ाने के वावजूद देखते ही देखते बाबा के बुलडोजर ने आठ गरीब परिवारों के सर से छत छीन लिया।

तहसीलदार प्रज्ञा सिंह के मुताबिक उक्त मकान खलिहान की सुरक्षित भूमि गाटा संख्या 323 के .089 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कब्जा कर बनाया गया था जिससे कब्जा हटाने के लिए उक्त कब्जेदारों को उच्च न्यायालय द्वारा 03 जनवरी 2021 को जमीन खाली करनें का आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया कि कब्जेदारों द्वारा न्यायालय की बात न मानने पर आज यह कार्यवाही की गई है।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya