-स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रधान डाकघर से रिकाबगंज तक निकाली पद यात्रा रैली
अयोध्या। बुधवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रधान डाकघर से रिकाबगंज तक पद यात्रा रैली निकाली । कर्मियों ने दैनिक जागरण चौराहा, डाकघर के सामने दुकानदार एवं राहगीरों को आसपास साफ सफाई के साथ साथ कोविड़-19 से बचाव के लिए परस्पर दूरी, सैनिटाइजर एवं मास्क के लिए जागरूक किया गया । इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर श्री यादव ने कार्यालय की सुंदरता को सवारने के लिए एक एक कर्मचारी को मार्ग दर्शित करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ रखकर महात्मा गांधी के सपनों के भारत का निर्माण होगा । हम सब को खुद को स्वच्छ रखते हुए आसपास के सार्वजनिक स्थलो पर गन्दगी फैलाने वालों तथा बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे महात्मा गांधी के सपनों का भारत निर्माण किया जा सके । साथ ही यह भी कहा कि भारत स्वच्छ अभियान में डाक कर्मी द्वारा समय समय लोगो को जागरूक करने का अभियान भी चला रहा जिससे भारत को बीमारियों से मुक्त, एवं स्वच्छ रखकर प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके ।
साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने पुनः भारत को स्वच्छ बनाने का सपना संजोया है उनका साथ ही भारत को बीमारी मुक्त, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत बनाएगा और बताया कि गन्दगी के कारण देश में तरह तरह की बिमारी जन्म ले रही है इसकी लड़ाई हम अपने आस पास की साफ़ सफाई करके ही बीमारियों को दूर भगा सकते है इसके लिए हमे अपने घरो एवं उसके आस पास से ही साफ़ सफाई की शुरुआत करनी चाहिए । इस अवसर पर जय प्रकाश, अल्का गौड़, धीरेंद्र दुबे, जय शंकर प्रसाद वर्मा, अनुज यादव, अजीत सिंह पंकज सिंह, सहित दर्जनों डाक कर्मी सफाई में मौजूद रहे ।