-रेलवे मनोरंजन क्लब में गोष्ठी का हुआ आयोजन
अयोध्या। भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश की शाखा अयोध्या ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर 130वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया वहीं जिला प्रशासन के निर्देशों के साथ कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का पालन भी कराया गया जयंती मनाने के क्रम में महासभा द्वारा प्रातः 8ः00 बजे कचहरी में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कराया गया तथा भंते करुणानंद महा थेरा बालामऊ की उपस्थिति में समाज के लोगों ने त्रिशरण वह पंचशील ग्रहण किया इसके बाद 10ः00 बजे महासभा के कार्यालय डॉक्टर अंबेडकर पार्क गौतम बुध मार्ग भीखी का पुरवा शंकरगढ़ में भी माल्यार्पण किया गया इसके बाद शाम 3ः00 बजे से रेलवे मनोरंजन क्लब निकट रेलवे स्टेशन फैजाबाद में गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वह मुख्य वक्ता के रूप में भीम रत्न शकुन बौद्ध गाजियाबाद उपस्थित रहे उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी लोग बाबा साहब के आजीवन ऋणी रहेंगे। इस मौके पर एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले और उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आर ए कोविद ने किया कार्यक्रम संचालन अजय कुमार महामंत्री ने किया कार्यक्रम में इंजीनियर कैसी भारतीय डॉ विपिन कुमार डॉक्टर जयंती चौधरी अमर कुमार दीपक प्रशांत शोभाराम लल्लन प्रसाद अंबेश आदि ने संबोधित किया।