महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर हुई विचार गोष्ठी
भदरसा। उच्चतर शिक्षा विभाग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में गौतम बुद्ध शिक्षा समिति ने गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज पोरा के प्रांगण में महात्मा बुद्ध के आदर्शों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए विजय आनंद यादव ने कहा कि भगवान बुद्ध ने संपूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांधा है जिससे समाज में आत्मीयता का भाव जागृत हुआ है वहीं विनीता कुशवाहा ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अंगुलिमाल जैसे खूंखार डाकू को इंसानियत का पाठ पढ़ाया और वह भगवान बुद्ध से प्रेरित होकर सत मार्ग पर चलने लगा गोष्ठी को इंद्रसेन मौर्य आदित्य कुमार यादव ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजीत वर्मा व संचालन आदित्य यादव ने किया इस अवसर रामजन्म यादव मोहम्मद इस्लाम सविता वर्मा आदि मौजूद रहे।