गोसाईगंज-अयोध्या। गत दिनों हुई सपा नेता अखिलेश यादव टक्कू हत्या के बाद बसपा सांसद रितेश पांडे व बहुजन समाज पार्टी के जोन इंचार्ज दिलीप कुमार विमल उनके घर अदमापुर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया व घटनाक्रम की जानकारी ली। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सांसद रितेश पांडे ने कहा कि मैं और हमारी पार्टी हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी ।हर हाल में आप को न्याय मिलेगा ।सांसद पांडे ने कहा कि प्रदेश में आए दिन सामूहिक नरसंहार हत्या ,चोरी ,डकैती ,जमीनों पर अवैध कब्जा जैसे जघन्य अपराध चरम सीमा पर हैं ,प्रदेश सरकार के मुखिया अपराध को रोक पाने में सक्षम साबित नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से अबिलंब सहायता दिलाने के लिए बात कही। सांसद नेवकबीरपुर में ग्राम प्रधान श्याम नरायन मौर्य की आकस्मिक मौत पर उनके घर भी पहुंच के अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।सांसद के साथ बहुजन समाज पार्टी विधानसभा गोसाईगंज के पूर्व महासचिव दुर्गेश मिश्र, राम सुभीत, मेवालाल गौतम, अश्वनी तिवारी ,बाबूराम यादव ,सालिकराम, बलराम, लल्लन प्रसाद सहित अन्य लोग थे।
12
previous post