गोसाईगंज। बसपा प्रत्याशी राम सागर वर्मा ने गोसाईगंज नगर पंचायत कस्बे सहित अंकारीपुर पकरेला बंदनपुर रेवरी आदि कई गांव में जनसंपर्क करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
अपील के दौरान बसपा प्रत्याशी राम सागर वर्मा ने बसपा को अधिक से अधिक वोट देकर बसपा सुप्रीमो बहन कु0मायावती को सूबे की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में नगर व बसपा कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वोट देने का आह्वान करते हुए बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर बसपा नेता दिलीप कुमार विमल अनिल जायसवाल सोनू जयसवाल गणेश कुमार गुप्ता अजय कुमार गुप्ता बृजेश सिंह रतीराम वर्मा अजय कुमार वर्मा दिलीप कुमार गिरीश कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।