-घायल युवती के भाई ने आरोपी जीजा के विरुद्ध दी तहरीर
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में ससुराल आए जीजा ने एकतरफा प्यार मे साली पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें साली का चेहरा लहूलुहान हो गया। परिजनो ने आनन-फानन मे घायल युवती को सीएचसी खड़ासा पहुंचाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घायल युवती के भाई ने आरोपी जीजा के विरुद्ध तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची खंड़ासा पुलिस छानबीन मे जुटी है।
जीजा के हमले में घायल युवती के भाई द्वारा खंड़ासा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके जीजा संदीप कुमार पासी निवासी कलंदरपुर थाना खंडासा बीते शनिवार की करीब रात 8 बजे उनके घर आए और उनकी छोटी बहन के साथ छेड़खानी करने लगे। जब उसने छेड़खानी का विरोध करते हुए गुहार लगाई तो जीजा ने धारदार हथियार से उसके चेहरे को गोद दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो जीजा संदीप कुमार ने रिपोर्ट लिखाने पर जान से मार डालने की धमकी दी और मौके से भाग निकला।
वहीं दूसरी ओर घटना के बाद अब गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है लोगों का कहना है कि लगभग 6 माह पूर्व उक्त युवती की शादी इनायत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय हुई थी कुछ ही दिनों बाद युवती का होने वाले पति अपने घर पर अचानक लापता हो गया था और आज तक अपने घर वापस नहीं लौटा है। लोगों का मानना है कि कहीं उस युवक को अगवा करके इसी आरोपी जीजा द्वारा बड़ी घटना को अंजाम तो नहीं दे दिया गया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर जरूर मिली है किंतु तहरीर में शिकायतकर्ता का हस्ताक्षर नहीं है उसे बुलाया गया है। फिलहाल मामले में गहन छानबीन जारी है। आरोपी जीजा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही कर दी जाएगी।