अयोध्या। राम पथ पर ब्यावर क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार की रात बवाल हो गया। रेस्टोरेंट पहुंचे शख्स ने अपनी बहन को एक युवक के साथ जलपान करते देखा तो बिफर गया। वाद विवाद बढ़ा तो मारपीट हुई। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
बताया गया कि रेतिया क्षेत्र निवासी एक युवती अपने दोस्त के साथ कैंट थाना क्षेत्र स्थित इस रेस्टोरेंट में नाश्ता करने आई थी। इस बात की भनक उसके भाई को लगी तो वह रेस्टोरेंट पहुंच गया। अपनी बहन को अपरिचित युवक के साथ देख उसका पारा चढ़ गया। वाद विवाद बढ़ा तो उसमें मोहल्ले से अन्य लोगों को बुला लिया और युवक की जमकर पिटाई की। कैंट पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है