मिल्कीपुर। शारदा सहायक नहर के पुल की रेलिंग टूटी आने जाने वाले राहगीरों को दे रहा दुर्घटना का दावत। कुमारगंज थाना अंतर्गत कुमारगंज से गोकुला संपर्क मार्ग पर स्थित शारदा सहायक यूनाइटेड ब्रांच डबल नहर पर बने पुल की रेलिंग लगभग एक दशक से टूटा हुआ है इसी रास्ते से दर्जनों इंटर कॉलेज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। लोगों ने पुल की रेलिंग बनवाने के लिए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार पुल की रेलिंग बनवाने को लिखित तथा मौखिक भी कहा गया ।लेकिन बनवा देने की बात कहकर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। पाराधमथुआ गांव निवासी जमुना प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने 6 माह पूर्व उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर से पुल की रेलिंग बनवाने की मांग की थी जिसमें उपजिलाधिकारी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा था कि संबंधित विभाग को चिट्ठी भेज दी गई है बहुत जल्द पुल की रेलिंग बनवा दी जाएगी । लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों द्वारा रेलिंग नहीं बनवाई जा सकी इसके पीछे क्या कारण हो सकता है यह सोचने का विषय है।
टूटी पुल की रेलिंग दुर्घटना को दे रही दावत
21