-प्रभु नाथ जायसवाल की पुण्यतिथि पर वृद्धा आश्रम में कराया भोजन

अयोध्या । जनपद की सामाजिक संस्था उम्मीद एक आस के सहयोग एवं दीपक जायसवाल की तरफ से मिनी गुड्स कैरियर ओनर्स एसोसियन के अध्यक्ष स्व प्रभु नाथ जायसवाल जी के पुण्य तिथि के अवसर पर वृद्धा आश्रम मणिपर्वत विद्याकुंड अयोध्या पर बुजुर्गों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है जिसमें संस्था के सभी पदाधिकारी सुमित श्रीवास्तव अवधेश पांडेय सौरभ शर्मा जितेंद्र तिवारी वीरेंद्र पटेल अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव अभिषेक सागर पार्षद अनूप श्रीवास्तव जे पी रावत समाजसेवी अमरेश मिश्रा शुभम श्रीवास्तव आदि जनों ने सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।
संस्था के संरक्षक सोम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था की तरफ से हमेशा जन्मदिन एवं विभिन्न उत्सवों पर सबका ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं , माताओं को अपनों की कमी ना खले इसके लिए छोटा सा प्रयास है। संस्था के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संस्था हमेशा से शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों मे निरंतर कार्यरत है एवं सेवा ही धर्म का पालन करने की भावना के साथ कार्य कर रही है।
जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने कहा आगामी कार्यक्रम में संस्था की तरह से मुफ्त चिकित्सीय सहायता जांच कैंप एवं शीत ऋतु को देखते हुए गरीबों को शीत वस्त्र प्रदान किया जाएगा एवं जल्द ही संस्था का एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया जाएगा ,एवं उम्मीद एक आस के कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया ।