-सीडीओ ने की विकास एवं निर्माण कार्यों संबंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा
अयोध्या। मुख्यमंत्री कमांड सेन्टर द्वारा सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजेक्टों की माह सितम्बर, 2025 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण कार्यों संबंधी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है उन सभी विभागों को इस माह में सुधार लाने तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको शीघ्र हैंडोवर की कार्यवाही पूर्ण करते हुए संचालित करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उपनिदेशक मंडी निर्माण, बेसिक शिक्षा अधिकारी व दुग्ध विभाग के अधिकारी को बैठक में बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना एवं ग्राम्य विकास विभाग के डे एनआरएलएम आरघ्फ़ सीआईघ्फ़ को रैंकिंग में सुधार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में डाटा संशोधन कराया जाना है उसके लिए शासन को पत्र भेज कर अगली बैठक से पूर्व सही करने से सुनिश्चित करें।
इसके साथ साथ उन्होंने उद्यान विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, एनआरएलएम, मनरेगा, आवास, ग्राम विकास, मनरेगा, जल निगम, पर्यटन, नगर निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास परिषद, सेतु आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए ट्रांजिट हॉस्टल को संबंधित विभाग को 2 दिन में हैंडोवर की कार्रवाई पूर्ण करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन अधिकारी को समय पर हैंडोवर की कार्यवाही पूर्ण न करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में बिन्दुवार विवरण जिला अर्थ संख्याधिकारी अशोक कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।