-दंगल के प्रथम विजेता हाथरस के भारत केशरी रामेश्वर व द्वितीय स्थान पर रहे अयोध्या हनुमानगढ़ी के मनीराम दास
रुदौली। विशाल दंगल का आयोजन रविवार को माँ कामाख्या धाम महोत्सव में किया गया।बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शिरकत किया।महोत्सव न्यास के मुख्य संरक्षक बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्री सिंह का भव्य स्वागत किया गया।महोत्सव न्यास के अध्यक्ष रविकान्त तिवारी मोनू ने बृजभूषण शरण सिंह को माता कामाख्या धाम का स्मृति चिन्ह भेंट किया। माँ कामाख्या नगर पंचायत में सात दिवसीय चल रहा महोत्सव।
चतुर्थ दिवस में दंगल के अखाड़े में पुरूष व महिला पहलवानों ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व माँ कामाख्या धाम मंदिर में बृजभूषण शरण सिंह व बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।उसके बाद कार्यक्रम स्थल पर दीप प्रज्वलित करने के बाद अखाड़े पर मुख्य अतिथि ने विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद पहलवानों के हाथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ कराये।दंगल के अखाड़े में प्रथम राउंड में उतरे दोनों पहलवानो ने बराबर की लड़ाई लड़ी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि माता कामाख्या का दर्शन करने का दूसरी बार मौका मिला।2022 में जब मैं आया था तो माता जी आशीर्वाद लिया था।श्री सिंह ने उद्धव ठाकरे पर भी तंज कस दिया। हमने कहा था कि जब तक उत्तर भारतीय उद्धव ठाकरे उत्तर भारतीय यानी बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश राजस्थान दिल्ली यानी उत्तर भारत से माफी नही मांगे की उन्होंने गलती की है गरीबो के साथ किसानों के साथ हम उनको अयोध्या की धरती पर उतरने नही देंगे जब मैं यहाँ आया था तो माता जी से कहा था कि या तो माफी मांग ले या तो अपनी यात्रा कैंसिल कर ले और उनको यात्रा कैंसिल करनी पड़ी।तब से इस मंदिर के प्रति इस क्षेत्र के प्रति मेरी बड़ी आस्था जुड़ गई।
श्री सिंह ने खाद्य उत्पाद बनाने वाले उद्योगपतियों व प्रचार कर रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी आड़े हाथों लिया, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब खुद बृजभूषण सिंह अपनी गाय देख सकते हैं अपनी भैंस देख सकते हैं अपनी खेती देख सकते हैं तो आप लोग क्यों नहीं कर सकते, आप लोग अपनी खेत से उगे हुए अनाज व सब्जियों का उपयोग कीजिए, बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह उद्योगपती आपके लिए काम नहीं करते यह अपने लिए काम करते हैं, इन उद्योगपतियों ने आज से 15 साल पूर्व हम लोगों को धान की भूसी खिला दिया, रिफाइंड के नाम पर धान की भूसी खिला दिया, इन लोगों ने कहा कि आपका सरसों का तेल नुकसान करता है हार्ट के लिए ब्लॉकेज करता है, किसान अपने खेत का सरसों की खेती कर तेल निकालता है उसको यह लोग अशुद्ध बताते हैं और यह उद्योगपति धान की भूसी पेर करके हम लोगों को उसका तेल पिला रहे हैं, अपने प्रोडक्ट को ये शुद्ध कहते हैं, ये आपके लिए काम नहीं करते हैं यह अपने लिए काम करते हैं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कुरकुरे का प्रचार करते हैं।
माँ कामाख्या महोत्सव न्यास के मुख्य संरक्षक बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने कहा माँ कामाख्या धाम की भव्यता व दिव्यता की महक पूरे देश मे महक रही है।
अवध की धरोहर अपनी संस्कृति को इस महोत्सव में विशेष स्थान दिया जा रहा।इस दंगल में देश के कोने कोने से पहलवान यहाँ प्रतिभाग किये है।उत्तर प्रदेश, राजस्थान हरियाणा और दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से सैकड़ो पहलवानों ने दंगल में ताकत व तकनीक का प्रदर्शन किया।इसी के साथ महिला पहलवानो को भी दंगल में अपनी प्रतिभा व ताकत दिखाने का मौका दिया गया है।इस सात दिवसीय महोत्सव में होनहार प्रतिभा को भी सम्मानित किया जा रहा है।
भारत देश मे कुश्ती प्राचीन काल से मशहूर है।श्री यादव ने पहलवानों से कहा कि वे खेल भावना के साथ कुश्ती लड़ें।और अपने प्रदर्शन से ऐतिहासिक दंगल की गरिमा बढ़ाएं।गांव जिला प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।इस मौके पर महोत्सव न्यास के अध्यक्ष रविकान्त तिवारी मोनू,संयोजक व नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,उपाध्यक्ष कमलेश यादव,बीजेपी नेता अजीत प्रताप सिंह,कप्तान गिरी बाबा,अमीनगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह,आलोक चंद्र यादव अजय शुक्ला,शम्भू सिंह,शशि यादव,राजेश सिंह,शुग्रीव दास,बब्बन शुक्ल,पूव प्रमुख राम प्रताप यादव, सहित हजारो लोग मौजूद रहे। दंगल के प्रथम विजेता हाथरस के भारत केशरी रामेश्वर पहलवान रहे है। भारत केसरी जिला पंचायत सदस्य भी है।
द्वितीय पहलवान अयोध्या हनुमान गढ़ी के मनीराम दास को बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने नगद पुरस्कार व गदा भेंट कर सम्मानित किया।इसी के साथ आये हुए सभी पहलवानो को नगद राशि देकर सम्मानित किया।