-ईसीजी जांच की भी मिलेगी सुविधा, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी पहुंचे
अयोध्या। रामनगरी के लोगों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी अच्छी खबर है। बृज किशोर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज जनसेवाओं में बढ़ोतरी करने जा रहा है। यहां अब एक्सरे की सुविधा के अलावा ईसीजी जांच भी होगी। यही नहीं, अमेरिका से आक्सीजन कंसंट्रेटर भी पहुंच गए हैं। सांस के भर्ती मरीजों के लिए ये रामबाण साबित होंगे। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो नए वर्ष से सेवाओं की शुरुआत भी हो जाएगी। भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।
रोजाना बढ़ रही संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी खासा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अयोध्या के प्रत्येक सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ एक मल्टीस्पेसियलिटी अस्पताल भी राम मंदिर के पास खोलने का आदेश दिया था। सीएम के आदेशों का पालन करते हुए देवकाली स्थित होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज के सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में अब डेंटल ओपीडी की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए शासन से एक डेंटल चेयर पहुंच चुकी है। इसके लिए एक ओपीडी कक्ष तैयार कराया जा रहा है। उसके तैयार होते ही ओपीडी शुरू होगी, लेकिन पेशेंट के आने पर ऑन कॉल डॉक्टर को बुलाया जाएगा।
मेडिकल कालेज में ऑर्थो की ओपीडी नहीं है। ऐसे मरीजों को फिजिशियन देखते हैं। अमूमन बुजुर्ग मरीज ही यहां पहुंचते हैं। ऐसे में चिकित्सालय में आसानी से गठिया व सीने के एक्सरे भी करा सकेंगे। प्राचार्य डॉ. आशीष सिंह ने बताया कि योगी सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने एक संस्था की ओर से चार आक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिलवाया है। भविष्य में दो और कंसन्ट्रेटर मिलेंगे। जनवरी से डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।
अब तक कितने मरीज पहुंचे मेडिकल कॉलेज
माह-ओपीडी
जनवरी–5704
फरवरी-6446
मार्च-6538
अप्रैल-6780
मई-7408
जून-6758
जुलाई-7840
अगस्त-7969
सितंबर-8259
अक्टूबर-8320
नवंबर-7263
कुल-79,285