दुल्हन की तरह सजाये गये सखी बूथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

भेलसर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदाताओं के स्वागत के लिये तैयार

रूदौली ।देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महापर्व के अवसरपर विकास खण्ड रूदौली के भेलसर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हन की तरह सज कर मतदाताओं के स्वागत के लिये तैयार है।सोमवार को होने वाले लोकसभा के पांचवा चरण का मतदान है। प्रशासन द्वारा रविवार को ही सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। बताते चले चुनांव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में एक सखी बूथ और आदर्श बूथ बनाए जाएंगे। जिसमें रूदौली विधानसभा के लगभग साथ हजार मतदाताओ वाली ग्राम पंचायत भेलसर के बूथ नम्बर 298 को आयोग ने सखी बूथ बनाने का निर्णय लिया है ।जिसके परिपेक्ष्य में रविवार को सुबह से ही इस बूथ को पिंक व सफेद कलर के परदों से सजाया जा रहा है ।महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाये गए बूथ की सबसी बड़ी खासियत है कि इस बूथ पर कार्मिक और पीठासीन अधिकारी महिला ही होंगी।भेलसर के सखी बूथ की पीठासीन अधिकारी अर्चना रानी ने बताया कि चुनांव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए महिलाओ के लिए बनाए गए इस खास बूथ पर महिलाओ को मतदान करने के लिए किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए ख्याल रखा जाएगा । इसके साथ ही चुनाव के दिन युवाओं के मिजाज को ध्यान में रखते हुए अबकी बार सेल्फी कॉर्नर भी भेलसर बूथ पर बनाया गया । जिसका उद्देश्य युवाओं को मतदान स्थल तक पहुंचाना है। युवा मतदान से पूर्व अथवा बाद में साथियों अथवा परिवार के साथ मोबाइल से सेल्फी ले सकते हैं। पोस्टर पर लिखी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर युवाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।बूथ पर मौजूद हल्का लेखपाल सुभाष मिश्रा ने बताया कि लगभग सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है जो बची है उनको अंतिम क्षणों तक पूरा कर लिया जाएगा।वही प्रधान प्रतिनिधिअनीस अहमद ने बताया कि चुनांव आयोग के सभी निर्देशो का पालन करते हुए बूथ पर पिंक और सफेद कलर का प्रयोग किया गया है ।बूथ पर महिला और पुरुष प्रतिक्षालय के अलावा शीतल जल व सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।

बीएलओ की लापरवाही‚ मतदाताओं की नहीं मिली वोटर पर्ची

रुदौली। नगर पालिका परिषद क्षेत्र की सीमा में सरकारी कर्मचारियों एवं बीएलओ की लापरवाही की वजह से मतदाताओं को सरकारी वोटर पर्ची अभी तक नहीं मिल सकी है जबकि क्षेत्र में 6 मई को मतदान होना है परंतु इसके बाद भी सरकारी अमला इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दे रहा है जानकारों के अनुसार नगर पालिका परिषद क्षेत्र की सीमा में 25 वार्ड है जिसमे 36 मोहल्ले आते हैं परंतु अधिकांश मोहल्लों में बड़ी तादाद में मतदाताओं को अभी तक सरकारी वोटर पर्ची नहीं मिली है यहां तक कि पता चला है कि वोटर पर्ची को घर-घर जाकर वितरित किया जाना चाहिए लेकिन ज्ञात हुआ है कि कुछ स्थानों पर होटलों पर पर्चियो का वितरण कर्मचारियों द्वारा किया गया है इस बारे में काजी का पूरा वार्ड अकबरगंज निवासी राजेश मिश्रा का कहना है कि तत्काल एवं सही ढंग से पर्चियो का वितरण कराया जाए साथ ही साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति करने की हिम्मत ना कर सके।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya