Breaking News

कांग्रेस से नाता तोड़ बृजेश ने सैकड़ो समर्थकों के साथ थामा सपा का दामन

पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने दिलायी सपा की सदस्यता

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के काफिले में तेजी से इजाफा होता जा रहा है इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस छोड़कर सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने इन लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए आह्वान किया कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में आज कांग्रेस पार्टी में पीसीसी सदस्य रह चुके बृजेश सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली। पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय ने उनका स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल हुए लोगों को सपा का झंडा सौंपा। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा समाजवादी पार्टी का काफिला तेजी से आगे बढ़ रहा है समाज के हर वर्ग का पार्टी को समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से लोग त्रस्त हैं और समाजवादी पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने धर्म की राजनीति शुरू कर दी है और समाज को बांटने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इन सरकारों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करने के लिए कटिबद्ध है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। पार्टी में शामिल हुए बृजेश सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह दल है जिसमें सभी धर्मों के लोगों का हित समाहित है ऐसे में समाजवादी पार्टी को मजबूत करके 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना उनका और उनके समर्थकों का मंसूबा बन चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महानगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव व संचालन का दायित्व संभाल रहे महासचिव हामीद जाफर मीशम ने इस मौके पर पार्टी में आए हुए लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी छोड़कर 300 से ज्यादा लोगों ने सपा का दामन थामा इनमें से ढाई सौ लोग शहर के जबकि 50 से ज्यादा लोग कैंट क्षेत्र के शामिल रहे। मुख्य रूप से रेखा रानी सिंह, रंजीत सोनकर, विजय यादव, राकेश मौर्या, ज्ञान प्रकाश शर्मा, निर्मला जायसवाल, सविता महरोत्रा, सुल्तानखान, मो0 इसरार, रामजी साहू उर्फ टिल्लू, विजय वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, मो0 फैज, दुर्गेश मौर्या, रीता तिवारी, गंगोत्री मौर्या, किरन आस्थाना, दिनेश बाल्मीक, अहमद अली, नीलम श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, बच्चू लाल, मुन्ना लाल, नन्कन पाण्डेय, जावेद आलम, अजय सोनकर उर्फ रजनीकान्त, दुर्गा श्रीवास्तव, युवा नेता आयुष कुमार सिंह सहित तीन सौ से अधिक लोग शामिल हुए। स्वागत कार्यक्रम में शामिल स0पा0 नेता मो0 हलीम पप्पू, अवधेश यादव, दान बहादुर सिंह, बाबूराम गौढ़, मो0 सुहेल, आभाष कृष्ण कान्हा, रक्षाराम यादव, श्री चन्द्र यादव, राकेश यादव, अजय पाण्डेय, मो0 चांद, संजीत सिंह, शमसेर यादव, रजत गुप्ता, विजय निषाद, जगदीश यादव, मंजीत यादव, सैफी अब्बास, सहबाज लकी, संटी तिवारी, राजकुमार यादव, अजय मिश्रा, अनुभव यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रताप जायसवाल, आयुष श्रीवास्तव, शशांक यादव आदि लोग शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  अयोध्या की चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा : प्रशासन के साथ श्रद्धालुओं की भी होगी परीक्षा

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज

-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.