–सेक्टर पर्यवेक्षकों की बैठक में दिए जाएंगे चुनावी टिप्स
अयोध्या। समाजवादी पार्टी की ओर से रविवार को एक रिसॉट में बैठक होने जा रही है। जिसमें चुनावी मंथन और टिप्स दिए जाएंगे। जिसे लेकर शनिवार को महानगर कमेटी ने सेक्टर पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर 2 जनवरी साथी समागम 2022 को सफल बनाने की रणनीति तैयार की।
पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि 2 जनवरी को स्थानीय रिसोट में पूर्वाहन 11 बजे 2022 साथी समागम का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा व विशिष्ट अतिथि विजय शंकर तिवारी तथा मुख्य वक्ता उदय प्रताप सिंह व कवित्री शबीना अदीब की मौजूदगी रहेगी। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अपील की कि साथी समागम सफल बनाने को समय से रिसोर्ट में पहुचें।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव मुलायम यूथ ब्रिगेड इमरान खान का पूर्व मंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि तैयारी बैठक में श्रीचंद यादव, संजय सिंह, सूरज वर्मा, मंसूर प्रधान, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जाकिर हुसैन पाशा, सत्य नारायण मौर्या, पार्षद दल के नेता हाजी असद, सचिव शक्ति जयसवाल जसवीर सिंह शेट्टी ,राम नेवल पाल,शंकरजीत शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह घनश्याम यादव यादव, मो सुहैल, पार्षद राम भवन यादव, राम अजोर यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।