अयोध्या। स्वतंत्रता दिवस के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन जिला हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक के परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 15 युवाओं ने रक्तदान करके पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों को साथ लेकर सामूहिक संकल्प लिया और संस्था द्वारा सभी रक्तदाताओं के सम्मान में डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित महर्षि कश्यप वाटिका में पौध रोपण किया गया । रक्त दाताओं के उत्साह वर्धन के लिए अवध विश्व विद्यालय कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ब्लड बैंक में उपस्थित रहकर रक्त दान व रक्तदान से जुड़ी बिभिन्न तथ्यों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के सस्थापक आकाश गुप्त ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नही होता और इसका कोई अन्य बिकल्प नहीं है,लिहाजा युवाओं को रक्तदा न के लिए आगे आना चाहिए इसी मुहिम को लेकर इस रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया है। लाचार,परेशान व जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क करके आधी रात को भी निःशुक ब्लड प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत कीर्ति गुप्ता ने कहा रक्तदान में रक्तदाताओं के 8 महत्त्वपूर्ण जांचे निःशुल्क किया जाता है और रक्तदान के बाद उसे एक डोनर कार्ड व प्रमाण पत्र मिलता है और डोनर कार्ड पर रक्तदाताओ को आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकता है। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष हौसिला प्रसाद यादव ने कहा कि एक बार ब्लड डोनेट करने से चार लोगों को जीवनदान मिलता है, रक्त दान करने से एक ओर जहां जरूरतमंद को ब्लड मिलता है वहीं दूसरी ओर रक्तदाता भी हार्ट, बीपी,शुगर व अन्य बीमारियों से बचे रहते है। समाज सेवी प्रदीप यादव ने बताया कि पिछले एक सालों में 125 लोगों को निःशुल्क ब्लड मुहैया करा चुका हूं। रक्तदान करने वालों में ऋग्वेद गुप्ता, राहुल सिंह, मनीष श्रीवास्तव, उपेंद्र पाल,संतोष कसौधन, शिव ज्योति मिश्र, रोहित दुबे, मनीष विश्वकर्मा, आँशुमान तिवारी,,शिवा शर्मा,संजय अग्रहरि, विश्वकर्मा,संतोष कसौधन, प्रिंस श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, व अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पौधरोपण बीपीएड् संघर्ष मोर्चा रक्तदान
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …
One Comment