-बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा असकरनपुर की घटना
बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र की ग्राम सभा असकरनपुर में रविवार सुबह दुखद घटना हुई। 13 वर्षीय बालक की घर के पीछे तालाब में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की चीखों से हर किसी की आंखें नम हो गईं। पूरे गांव में शोक छा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा असकरनपुर निवासी ब्रह्मादीन यादव का लगभग 13 वर्षीय बालक राजन यादव रविवार की भोर में घर से निकला जो घंटों वापस नहीं लौटा। काफी समय तक बालक के घर नहीं लौटने से परेशान परिजनों ने आसपास पूछताछ शुरू की। कहीं पता न चलने पर हैरान परेशान घर वालों ने बालक राजन की खोजबीन शुरू की।
खोजबीन के दौरान बालक घर के बगल ही स्थित गहरे तालाब में पाया गया। जिसे परिजन आनन फानन में सरकारी एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचीं कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों एवं ग्रामीणों की ओर से यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि बालक सुबह-सुबह पेशाब करने तालाब की तरफ निकाला था जहां पर उसका पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया शुभचिंतकों तथा गांव में शोक छा गया।