अयोध्या। भाजपा को सत्ता से हटाया जाना जरूरी है बिना इन्हें सत्ता से हटाये न देश सुरक्षित रहेगा न ही लोकतंत्र उक्त बातें 18 जनवरी को समाजवादी पार्टी में अपने संगठन हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) का विलय करने वाले सुनील सिंह ने कहा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश और देशवासी सी0ए0ए0 और एन0पी0आर0, एन0आर0सी0 को लेकर आन्दोलन रत है। लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वह लोकतंत्र में मान्य नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि हम लोगों से भी वैसे ही भाषा बुलवायी जाती थी लेकिन अब 18 जनवरी 2020 को मैने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है जिसे जीवन के अन्तिम दिनों तक निभाऊंगा। श्री सिंह ने का कि यह देश हिन्दू, मुसलमान दोनो का है और देश की आजादी में दोनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता सुनील सिंह आज लखनऊ से गोरखपुर जा रहे थे फैजाबाद जनपद में मवई, रौजागांव में स्वागत हुआ, सहादतगंज, बाईपास पर अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ स्वागत किया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह जिसका अध्यक्ष गंगा सिंह यादव व जिला महासचिव बक्तियार खान के संचालन में हुआ। स्वागत समारोह में नि0 जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़़, छोटेलाल यादव, जिला सचिव हाजी असद, जे0पी0 यादव, शैलेन्द्र यादव, ओ0पी0 पासवान, के0के0पटेल, दूधनाथ यादव, चन्द्रभान यादव, अनिल यादव, राजकुमार यादव, प्रेम यादव, महमूद खान, तौसीफ खान, अवधेश गोस्वामी, जैसिंह यादव आदि ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad हिन्दु-मुस्लिम दोनों ने बढ़चढ़ कर लिया था हिस्सा
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …