50 दिनों के बाद देश में नई सरकार का हो जायेगा गठन : तेजनारायण
अयोध्या। जो कार्यकर्ता अपना बूथ जीतेगा वही नेता कहलायेगा। बूथ के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के सेनापति हैं और सेनापतियों के बल पर आगामी 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। यह बातें रूदौली विधान सभा के इरशाद मंजिल में आयोजित सेक्टर बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। जनपद की पॉंचों विधान सभा में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सभी सेक्टरों की बैठकें अलग-अलग विधान सभाओं में हुई। थे। बीकापुर विधान सभा की बैठक 20 फरवरी को शहीद भवन में सम्पन्न हो चुकी है। रूदौली की सेक्टर बैठक में मनोज जायसवाल, छोटेलाल यादव, मोहम्मद शकील, शाह हयात मसूद गजाली, डा0 श्रीपाल रावत, रामचन्दर यादव आदि मौजूद थे। मिल्कीपुर विधान सभा की सेक्टर बैठक इनायतनगर स्थित पॉंच नम्बर ट्यूबबेल पर हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता 2019 के लोकसभा की तैयारियों में अभी से जुट जायें और सेक्टर व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये रात-दिन मेहनत करें ताकि 2019 में समाजवादी पार्टी का परचम फहर सके। मिल्कीपुर की सेक्टर बैठक में जिला महासचिव बख्तियार खान, डा0 वेद प्रकाश यादव, डा0 माखनलाल यादव, सिराज अहमद, उमाशंकर पाल, जयराम यादव, रामजग यादव, मोहम्मद अंसार आदि मौजूद थे। अयोध्या विधान सभा की सेक्टर बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई जिसमें मुख्य रूप से बैठक में मौजूद पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि 50 दिनों के बाद देश में नई सरकार का गठन हो जायेगा और पूरे देश में भाईयों-बहनों कहने वाले प्रधानमंत्री की विदाई हो जायेगी। उन्होंने कहा कि देश की भाजपा सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार है। अयोध्या की सेक्टर बैठक में सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, हामिद जाफर मीसम, हाजी असद अहमद, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, चौधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, मो0 अपील बब्लू, ओपी पासवान, श्रीचन्द यादव, महन्त अनिल मिश्र व पार्टी के पार्षद आदि मौजूद थे। गोशाईगंज विधान सभा की बैठक तारून स्थित सपा कार्यालय में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोशाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्श सिंह ने कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं। देश का प्रधानमंत्री रोज झूठ बोलता है जिससे देश की एकता व अखण्डता पर खतरा मंडरा रहा है। गोशाईगंज की सेक्टर बैठक में गोशाईगंज विधान सभा अध्यक्ष सियाराम निषाद, रामसुन्दर यादव, मोहम्मद अनवर, सुरेन्द्र यादव, रविन्दर यादव आदि मौजूद थे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 26 फरवरी को अयोध्या, बीकापुर, रूदौली व मिल्कीपुर और 27 फरवरी को गोशाईगंज की सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठकें अलग-अलग विधान सभाओं में होगी। प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या विधान सभा में 48 सेक्टर, मिल्कीपुर के 27 सेक्टर, गोशाईगंज के 30 सेक्टर व रूदौली के 25 सेक्टरों की बैठक सम्पन्न हुई।