रुदौली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को बूथों का सत्यापन किया गया। कई बूथों पर सुविधाए न के बराबर पाया गया है।
भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह व उप निरीक्षक अशोक पाठक ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की अहम कड़ी बूथों का सत्यापन किया। वे प्राथमिक विद्यालय कुढ़ा सादात , प्राथमिक विद्यालय बनगांवा व प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर पवारान पहुंचे। जिसमे प्राथमिक विद्यालय कुढ़ा सादात की बाउंड्री व गेट टूटा पाया गया । कमरों में लगे दरवाजे और विंडो भी गायब मिले इसके आलवा इस विद्यालय में विद्युत केबिल टूट कर जमीन से लगभग तीन फुट की ऊँचाई पर लटक रही है जिससे कभी भी अनहोनी होने से इनकार नही किया जा सकता बाकी सभी बूथों पर पेयजल, वाहन आवागमन, विद्युत सुविधा, शौचालय पूरी तरह से सही पाया गया है।चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह ने बताया बूथों का सत्यापन की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी ।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli चुनाव तैयारियों को लेकर बूथों का सत्यापन
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …