अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के जमूरतगंज बिल्हर घाट मार्ग पर कोड़री चौराहा के पास शनिवार देर रात बुलेरो और बाइक में हुई टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार तारुन थाना क्षेत्र के पखरपुर गांव निवासी हरीश चंद्र वर्मा 26 पुत्र संतोष वर्मा, राहुल वर्मा 22 पुत्र राम तेज वर्मा एक ही बाइक से मसौधा क्षेत्र से निमंत्रण से होकर घर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे जैसे ही जमूरतगंज बिल्हर घाट मार्ग पर कोड़री चौराहा के पास पहुंचे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बुलेरो ने टक्कर मार दिया। जिससे हरिश चंद वर्मा और राहुल वर्मा दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। बुलेरो चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया तथा दूसरे का इलाज जिलास्पताल चल रहा है। थानाध्यक्ष मारकंडेय सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो गम्भीर
35
previous post