-इलाके में फैली सनसनी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचकर जुटा रहे सबूत
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाने की हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास एक अज्ञात युवती का शव बोरी में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए इनायत नगर थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे और पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल में जुटी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने हेतु पंचनामा कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
इनायत नगर इंस्पेक्टर देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी भी पहचान संबंधी सबूत नहीं मिला है। अधिकारियों का कहना है कि युवती की उम्र लगभग 18 साल प्रतीत हो रही है।
स्थानीय पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सूचना फैलाने और लापता युवती की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।