मिल्कीपुर। कुमारगंज कस्बा स्थित बैंक आँँफ बडौदा शाखा कुमारगंज में प्रिंटर खराब होने से पासबुकों में लेनदेन की इंट्री नहीं हो पा रही है। इससे ग्राहक परेशान हैं। बताते हैं मशीन फरवरी से ही बंद है। कई बार खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक से कहा मगर प्रिंटर मशीन अब तक ठीक नहीं कराया गया।पासबुक में एंट्री न होने से ग्राहकों को अपने लेनदेन की जानकारी नहीं हो पा रही है। राजेश कुमार,दिनेश, राज कुमारी, विनोद सिहं,राज रानी,प्रेमा देवी,राम निहाल आदि खाताधारकों का कहना था कि जब भी अपनी पासबुकें चढ़ाने बैंक जाता हूं कर्मचारी मशीन खराब होने की बात बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
बैंक शाखा प्रबंधक नन्दिता शुक्ला से जब उक्त के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि प्रिंटर मशीन नहीं खराब है सरवर की दिक्कत आ रही है जिसके चलते ग्राहकों का पासबुक प्रिंट नहीं हो पा रहा होगा।
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …