अयोध्या। बैंक ऑफ बड़ौदा के देवकाली स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख निहार रंजन प्रधान ने की। सभा में मुख्य रुप से बैंक ऑफ बदौड़ा के ग्राहकों को बैंक के विभिन्न ऋण उत्पादों की अद्यतन जानकारी दी गयी जिसमें खुदरा ऋण, सूक्ष्म लघु एवं मझोले ऋण एवं कृषि ऋण उत्पादों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयीं। सभा में क्षेत्र की विभिन्न शाखा से पधारे ग्राहक गण ने सक्रिय एवं उत्साहजनक प्रतिभाग किया एवं अपने विभिन्न सुझाव दिये। सभा को उप क्षेत्रीय प्रबंधक जितेन्द्र प्रकाश ने भी संबोधित किया एवं ग्राहकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। सभा को वरिष्ठ प्रबंधक ऋण अभिषेक श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक कृषि धीरज कुमार ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक सुभाष त्रिवेदी ने किया।
Tags ayodhya Faizabad क्षेत्रीय कार्यालय ग्राहक गोष्ठी देवकाली बैंक ऑफ बड़ौदा
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …