सरयू नदी में निकाली गयी नौका तिरंगा यात्रा

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम

अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रामनगरी अयोध्या के सरयू तट पर स्थित राम की पैड़ी व नया घाट पर नौका तिरंगा यात्रा निकाली गयी। हाथों में तिरंगा लेकर नौका में सवार हुए कमिश्नर नवदीप रिणवा, जिला अधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी प्रशांत वर्मा, सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तिरंगा से सुसज्जित तीन दर्जन से अधिक नाव सरयू नदी में निकाली गई।

जिलाधिकारी नितिश कुमार ने बताया कि 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज  राम की पैड़ी/नया घाट पर नावों की तिरंगा यात्रा निकाली  उन्होंने यह भी बताया कि कल 13 अगस्त 2022 से ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीको के प्रति सम्मान का भाव जगाना है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि संगठन, सामूहिक व व्यक्तिगत रूप में दिनांक 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, आदि में तिरंगा अवश्य लगायें और उसकी फोटो अथवा सेल्फी को harghartiranga.com पर अपरोड कर अभियान में सहभागी बनें।

उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने जनपद के प्रतिष्ठित मीडिया बन्दुओं को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित हो रहे भी उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया है और कहा है कि उक्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सफल बनायें।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya