रियल टाइम मॉनिटरिंग द्वारा सूचनाओं का किया जाएगा त्वरित आदान प्रदान
निदेशालय एवं बोर्ड के अधिकारी ट्वीट से प्राप्त समस्याओ एवं शिकायतों का करेंगे त्वरित निस्तारण
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां कार्यालय कक्ष में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2020 को नकल विहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए बोर्ड परीक्षा से संबंधित ट्विटर सेवा का शुभारंभ कर दिया है, जिसका ट्विटर अकाउंट #upboardexam2020 है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को पूरी पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से सम्पन्न कराया जाएगा। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा की समस्त तैयारियों को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है। इसी कडी में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ट्विटर अकाउंट #upboardexam2020 सेवा भी आरम्भ की गयी है ।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि ट्विटर अकाउंट के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, बोर्ड परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को एक मंच पर लाया जाएगा। ट्विटर सेवा के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग द्वारा सूचनाओं का त्वरित आदान प्रदान किया जा सकेगा। ट्विटर अकाउंट upboardexam2020 पर बोर्ड परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों का बोर्ड एवं निदेशालय के अधिकारियों द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण कराया जाएगा।
राजेंद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, मथुरा तथा मनोज कुमार वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक, मैनपुरी के पद पर किए गए तैनात
प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह–क श्रेणी के तीन अधिकारियों को शासकीय एवं जनहित के आधार पर उनके वर्तमान पद से स्थानांतरित करते हुए नवीन तैनाती प्रदान कर दी गई है।
स्थानांतरित अधिकारियों में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय आगरा श्री राजेंद्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा के पद पर, श्री सर्वेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी को सहायक निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के पद पर जबकि श्री मनोज कुमार वर्मा सहायक निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ को जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।