अयोध्या। गुरुवार को ’कायस्थ सेवा समाज’ तथा ’ब्लू बेल्स एकेडमी विद्यालय टेढ़ी बाजार’ के प्रबंध समिति की संयुक्त बैठक हुई जिसमें स्कूल की प्रबन्ध समिति ने लॉक डाऊन के दौरान अप्रैल मई जून की फीस माफ़ी तथा अध्यापकों को वेतन भुक्तान का ऐलान किया। इस बात की औपचारिक घोषणा करते हुए विद्यालय के प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य डॉ.बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय प्रबन्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान से प्रेरित होकर बच्चों की तीन माह का शुल्क माफ करने, सभी शिक्षाको व कर्मचारियों को तीन माह का वेतन देने तथा आगामी सोमवार से बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरु करने का मन बनाया है । इस दौरान ’कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव’ ने अभिभावकों एवं अध्यापकों के हितों की व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि हमें कुछ ऐसी व्यवस्थाएं करनी चाहिए कि लॉक डाऊन से त्रस्त अभिभावकों तथा तनाव ग्रस्त अध्यापकों का नुकसान न हो तथा ’ब्लू बेल्स एकेडमी स्कूल’ के प्रबन्ध समिति की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालय समाज के लिए एक मिसाल हैं। ’कायस्थ सेवा समाज के महामन्त्री अँकुर श्रीवास्तव’ ने कहा कि लॉक डाऊन कि समस्या से जूझ रहे अभिभावकों के लिए विद्यालय द्वारा दी गयी फीस माफ़ी बहुत बड़ी राहत है और इसके लिए हम सबको ’ब्लू बेल्स एकेडमी स्कूल’ के प्रबन्ध समिति का ’कायस्थ सेवा समाज’ धन्यवाद ज्ञापित करता है। ’कायस्थ सेवा समाज’ अपील करता है कि सभी विद्यालय फीस माफ़ी के द्वारा आर्थिक रूप से त्रस्त मध्यमवर्ग के अभिभावकों के सहयोग में अपना हाथ आगे बढ़ाएँ। इस अवसर पर ’संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक कुमार दूबे मुख्य महासचिव/ मीडिया प्रभारी जसबीर सिँह एवं विधिक सलाहकार व अधिवक्ता अमिताभ श्रीवास्तव’ उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ब्लू बेल्स एकेडमी माफ की लॉकडाउन माह की फीस
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …