विश्व रक्तदाता दिवस पर संकल्प संस्थान ने आयोजित किया रक्त्दान शिविर
अयोध्या। आज 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर संकल्पसंस्थान के तत्वधान में जिला अस्पताल अयोध्या में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आज आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 36 लोगों ने रक्तदान किया और 55 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। पर्यवारण दिवस से प्रारंभ हुए 10 दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल 75 यूनिट रक्तदान हुआ।रक्तदान शिविर का समापन पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह ने किया।रक्तदान शिविर में कुल 75 लोगों को रक्तयोद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही, जरुतमंदो के काम आना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।हर नौजवान को आज संकल्प करना चाहिए कि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए।कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान ईश्वर की बनायी अदभुत मानवीय संरचना है जिसमें हर जात धर्म का समावेश है और सबका उद्देश्य केवल लोगों का जीवन बचाना है।संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू कहा कि हमारा संकल्प है कि अयोध्या मंडल में कोई भी जरुतमंद रक्त के अभाव में जान न गवाए उसे हर हाल में रक्त की व्यवस्था मुहैया करवाना ही हमारा संकल्प है।रक्तदाताओ को सम्मान पत्र देते हुए डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रो डॉ चयन कुमार मिश्र ने कहा कि हर रक्त दान करने वाला नौजवान असली योद्धा है क्योंकि वो अपने 1यूनिट रक्त से 4 जरुतमंदो के जीवन को रक्षा करता है।
रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल अयोध्या के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार राय,पी एम एस संघ के अध्यक्ष डॉ राम किशोर,श्री राम हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के पाठक, वरिष्ठ सर्जन डॉ दिग्विजय नाथ, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ आशीष पाठक, डॉ फ़ुजैल अंसारी,काउंसलर ममता खत्री,भूपेंद्र पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, आशीष तिवारी, मो शाहीक, अंशु सिब्बल,अभिनव चतुर्वेदी, मयंक दुबे, राजन तुलसी, आशीष जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।