अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल के तत्वाधान में चलाये जा रहे पांच दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के चौथे दिन दिवंगत साथी लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री विनोद त्रिपाठी छात्र गौरव सिंह को रक्तदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आज चौथे दिन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सात युवा साथियों ने रक्तदान करने के साथ ही लगभग दो दर्जन साथियों ने आने वाले समय में रक्ततदान करने के लिए अपना नामांकन कराया।
कार्यक्रम संयोजक सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बताया कि आज के दिन स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में मिल्कीपुर निवासी युवा समाजसेवी आनन्द सिंह ‘मिंटू’, युवा समाज सेविका गांधीनगर निवासी रत्ना जायसवाल उनकी पुत्री गरिमा जायसवाल सहादतगंज निवासी शिव प्रकाश अम्बेडकरनगर निवासी बृजेश कुमार रसड़ा निवासी पवन कुमार सिंह एवं बहादुरगंज अयोध्या में पिंटू कनौजिया शामिल थे।
ट्रस्ट की महामंत्री सुधा सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पांचवे एवं अंतिम दिन 11 दिसम्बर को ट्रस्टी अध्यक्ष के सहादतगंज स्थित आवासीय परिसर में रक्तदाताओं के सम्मान समारोह के साथ ही निर्धन/विधवा, बेसहारा एवं गरीब बच्चों जैकेट एवं कम्बल प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा।
पांच दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के चौथे दिन किया रक्तदान
27
previous post