रक्त क्रांति अभियान के दूसरे दिन 16 नौजवानों ने किया रक्तदान
अयोध्या। रविवार को रक्त क्रांति अभियान के दूसरे दिन संकल्प संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू द्वारा देश के वीर शहीदों, क्रान्तिकारियो की स्मृति में जिला अस्पताल अयोध्या में चल रहे रक्तदान शिविर में आज 16 नौजवानों ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में प्रभारी सीएमएस डॉ नानक सरन, जय शंकर पाण्डेय पूर्व विधायक, कृष्णकुमार मिश्र पप्पू सदस्य कार्यपरिषद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अनूप मल्होत्रा अनूप मल्होत्रा जिला प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) जनपद अयोध्या बतौर अतिथि मौजूद रहे।
प्रभारी सीएमएस डॉ नानक सरन ने रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे बताते हुए कहा की ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए ।पूर्व विधायक जय शंकर पाण्डेय ने कहा की सबसे बड़ा पुण्य का कार्य रक्तदान है,देश के प्रति सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए हर नौजवान को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।विश्वविधालय कार्यपरिषद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्र पप्पू ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए संकल्पसंस्थान के सभी पदाधिकारियों की प्रसंशा की,अनूप मल्होत्रा
जिला प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) ने कहा कि देश के वीर शहीदों और क्रान्तिकारियो की स्मृति में संकल्पसंस्थान की मुहिम हर देशवासी के लिए प्रेरणादायक है। हर देशवासी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।संकल्पसंस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि देश के हर नौजवान की नैतिक जिम्मेदारी है कि की सेना के जवान, किसान, क्रान्तिकारियो के परिवार के सदस्य को जरूत पड़ने पर तत्काल रक्त को व्यवस्था मिले, आज दूसरे दिन विनय दुबे,लवकेश सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह, अजय निषाद,विजय तिवारी, अमित तिवारी, राज तिवारी, राघवेंद्र सिंह,राम कुमार निषाद, यादवेंद्र कुमार, सुनील यादव सहित 16 नौजवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में अभिनव चतुर्वेदी, दुर्गेश पाण्डेय, सर्वज्ञ सिंह,महंत अनिल मिश्र, मो शाहीक, प्रदीप पाठक, ओम नारायण दुबे, विनय पाण्डेय, आशीष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।