रक्तदान है मानवता की सच्ची सेवा : प्रवीण कुमार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में रक्तदान एवं एनीमिया जांच शिविर का भव्य आयोजन

अयोध्या। देवकाली स्थित डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, अयोध्या में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए एक दिवसीय रक्तदान एवं एनीमिया जागरुकता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाज में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति चेतना लाने और विशेषकर युवाओं में रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

आईजी ने बढ़ाया युवाओं का हौसला

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, रक्तदान न केवल किसी ज़िंदगी को बचाने का माध्यम है, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा भी है। हर युवा को वर्ष में कम-से-कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को इस उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए बधाई देते हुए आशा जताई कि ऐसी पहलें आगे भी निरंतर होती रहेंगी।

प्राचार्य ने संस्थान के योगदान को बताया बहुआयामी

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि, हमारा संस्थान शिक्षा के साथ-साथ जनस्वास्थ्य, जागरूकता और सामाजिक सरोकारों को भी बराबर महत्व देता है। यह शिविर उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब युवा वर्ग समाजहित में आगे आता है, तभी सशक्त और संवेदनशील राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाता है।

40 रक्तदाताओं ने बढ़ाया उत्साह, एनीमिया की जांच में 30 मरीज लाभान्वित

शिविर में कुल 40 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें कॉलेज के शिक्षक, चिकित्सा कर्मी, छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक शामिल थे। शिविर का संचालन राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या के सहयोग से हुआ। दूसरी ओर, एनीमिया जागरूकता चिकित्सा शिविर में कुल 30 मरीजों की हीमोग्लोबिन जांच की गई। जिन रोगियों में खून की कमी पाई गई, उन्हें निःशुल्क होम्योपैथिक परामर्श और औषधियां प्रदान की गईं।

इसे भी पढ़े  ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक,डीएम-एसएसपी ने दी जानकारी

डॉ. चंद्रमुखी गुप्ता एवं डॉ. विकास मिश्रा के नेतृत्व में समन्वित रूप से शिविर का सफल संचालन हुआ। शिविर में आए मरीजों और रक्तदाताओं को फल, बिस्किट, जूस तथा अन्य पोषण सामग्री भी वितरित की गई ताकि उनके स्वास्थ्य की तुरंत देखभाल की जा सके।

शिक्षकों-छात्रों की सहभागिता बनी आयोजन की रीढ़

इस शिविर को सफल बनाने में कॉलेज के चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों, शिक्षकों, नर्सिंग स्टाफ एवं छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यार्थियों में शिवानी मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, रूचि सिंह, विशाल पांडेय आदि ने न केवल स्वयं रक्तदान किया, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों में इस सामाजिक सेवा को लेकर उत्साह और गर्व की भावना देखी गई।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya