सपना फाउंडेशन व नेहरू युवा केन्द्र ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
अयोध्या। नेहरू युवा केंद्र अयोध्या व सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने शिविर का शुभारंभ स्व अविनाश चंद्र मल्होत्रा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं, यह बहुत ही पुनीत कार्य है रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है रक्तदाता को पता भी नहीं रहता कि आपके रक्त से किस जरूरतमंद व्यक्ति को लाभ मिलेगा, उसके साथ-साथ उन्होंने आए हुए सभी व्यक्तियों और रक्तदान शिविर के आयोजन में दोनों संस्थाओं के प्रयास को सराहा। तत्पश्चात उन्होंने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पहले स्व. मल्होत्रा के पुत्र व फाउंडेशन के सदस्य अनूप मल्होत्रा ने रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय मल्होत्रा को अंतिम समय में 22 यूनिट रक्त कार्यकर्ताओं ने उपलब्ध कराया, बावजूद इसके उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद से ही फाउंडेशन ने उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया और यह प्रयास अनवरत जारी है।
उन्होंने बताया कि अब तक फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए गए शिविर की वजह से कम से कम ढाई सौ यूनिट रक्त का दान किया जा चुका है। इस बार भी 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के राय, चिकित्साधीक्षक डॉ सी बी द्विवेदी, के साथ-साथ अन्य आगंतुको का नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक विकास कुमार सिंह और फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों द्वारा भी युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार स्काउट गाइड संस्था की जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड वंदना पांडेय ने किया रक्तदान कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सदस्य बृजेंद्र दुबे ने किया । इस दौरान शहर के कई गणमान्य व्यक्ति ने रक्तदान में हिस्सा लेकर आम लोगों के जीवन को बचाने में योगदान दिया शिविर में जुगल किशोर,अनिल मल्होत्रा, स्वाति,निर्मल,उदय सिंह,विवेकानंद पाण्डेय,अमित सिंह,महेंद्र सिंह,शिवम मिश्र,ध्रुव अग्रवाल,पवन साहू सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।