अयोध्या। शीतकालीन जनसेवा शिविर के पहले चरण के अन्तर्गत स्व0 अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान के तत्वाधान में दो दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दूसरे एवं अन्तिम दिन गुरू गुरूवार को प्रातः 10.00 बजे से विभिन्न जनपदों से आये हुए आधे दर्जन से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान कर शीघ्र से शीघ्र अयोध्या रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। रक्तदान करने वालों में लखनऊ विष्वविद्यालय से मयंक सिंह, रायपुर से जन्मेजय सिंह ‘बाबा’, मस्तान का पुरवा अयोध्या से सूरज मौर्या, मोदहा अयोध्या से प्रिंस कुमार, रायपुर अयोध्या से निखिल गुप्ता एवं सलारपुर अयोध्या से राहुल यादव, प्रमुख थे। इसी के साथ-साथ 13 युवाओं ने आने वाले समय में रक्तदान करने के लिए अपना नामांकन कराया।
कार्यक्रम आयोजक रामानुज सिंह रामा ने बताया कि आज स्वैच्छिक रक्तदान यिविर के दूसरे एवं अन्तिम दिन का षुभारम्भ लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता मयंक सिंह एवं अश्वनी ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर समाजसेवी अभय देव सिंह, प्रकाश सिंह, आशुतोश सिंह, सौरभ सिंह, अभिशेक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, एस0पी0 सिंह, सूर्य नरायन सिंह, ब्लड बैंक के डॉ0 आर0 डी0 सिंह, सत्येन्द्रमणि त्रिपाठी, काउन्सलर, शिवराम, विनोद त्रिपाठी, जयन्त प्रताप सिंह, ममता खत्री, विष्णु कुमार पाण्डेय, लैब टेक्निशियन गीता यादव, विंन्देश्वरी प्रसाद, आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad राम मन्दिर निर्माण संकल्प के साथ किया रक्तदान स्व0 अनित सिंह पंकज सेवा संस्थान
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …